बक्खर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनबक्खर ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰]
१. एक प्रकार की घास । दे॰ 'बाखर' ।
२. पशुबंधन का स्थान ।
बक्खर ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] कई प्रकार के पौधों की पत्तियों और जड़ों के कूटकर तैयार किया हुआ वह खमीर जो दूसरे पदार्थों में खमीर उठाने के लिये डाला जाता है । यह प्रायः खोए आदि में डाला जाता है । बंगाल में इसका प्रयोग अधिक होता है ।