बकवृत्ति ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वकवृत्ति] वह पुरुष जो नीचे ताकनेवाला, शठ और स्वार्थ साधने में तत्पर तथा कपटयुक्त हो । बकध्यान लगानेवाला मनुष्य ।
बकवृत्ति ^२ वि॰ कपटी । धोखेबाज ।