हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बकला पु॰ [सं॰ वल्कल]

१. पेड़ की छाल ।

२. फल के ऊपर का छिलका । उ॰— निगम कल्पतरु को सुफल, बीज न बकला जाहि । कहन लगे रस रँगमगे, सुंदर श्री सुक ताहि ।— नंद॰ ग्र॰, पृ॰ २२० ।