प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बकमौन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वक + मौन] अपना दुष्ट उद्देश्य सिद्ध करने के लिये बगले की तरह सीधे बनकर चुपचाप रहने की क्रिया या भाव ।

बकमौन ^२ वि॰ चुपचाप अपना काम साधनेवाला । उ॰— मुख में, कर में काख में हिय में चोर बकमौन । कहै कबीर पुकारि के पंडित चीन्हो कौन ।— कबीर (शब्द॰) ।