प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बंदिश संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰]

१. बाँधने की क्रिया या भाव ।

२. प्रबध रचना । योजना । जैसे,—शब्दों को कैसी अच्छी बंदिश है ।

३. षड्यंत्र । साजिश ।

४. रुकावट । रोक (को॰) ।

५. ग्रंथि । गाँठ (को॰) । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।जैसे,—उन्हें फँसाने के लिये बड़ी बड़ी बंदिश बाँधी गई हैं ।