हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

बँधवाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ बाँधना प्रे॰ रूप॰]

१. बाँधने का काम दूसरे से करवाना । दूसरे को बाँधने में प्रवृत्त करना ।

२. देना आदि नियत कराना । मुकर्रर कराना ।

३. कैद कराना ।

४. तालाव, कुआँ पुल आदि बनवाना । तैयार कराना ।