प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बँटाना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ बाँटना]

१. भाग करा लेना । हिस्सा कराकर अपना अश ले लेना ।

२. किसी काम में हिस्सेदार होने के लिये या दूसरे के बोझ हलका करने के लिये शामिल होना । जैसे, दुःख बँटाना । मुहा॰— हाथ बँटाना = दे॰ 'हाथ' के मुहा॰ ।