प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

बँगला ^१ वि॰ [हिं॰ बंगाल] बंगाल देश का । बंगाल संबंधी जैसे, बँगला मिठाई, बँगला जूड़ा ।

बँगला ^२ संज्ञा पुं॰

१. एकतला कच्चा मकान जिसपर फूस ओर खपड़ों का छप्पर पड़ा हो ।

२. वह छोटा हवादार और चारों ओर से खुला हुआ एक मंजिल का मकान जिसके चारों ओर बरामदे हों । विशेष— पहले इस प्रकार के मकान बंगाल में अधिकता से होते थे । उन्हीं की देखादेखी अंग्रेज भी अपने रहने के मकान बनाने और उन्हें बँगला कहने लगे ।

३. वह छोटा हवादार कमरा जो प्रायः मकानों की सबसे ऊपरवाली छत पर बनाया जाता है । उ॰— बैठे दोउ उसीर बँगल में ग्रीषम सुख विलसत दंपति बर ।— ब्रजनिधि॰ ग्रं॰, पृ॰ १५६ ।

४. बंगाल देश का पान ।

बँगला ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बगल] स्त्रियों का एक आभूषण जो हाथों में चूड़ियों के साथ पहना जाता है । उ॰— सदा सुहा- गिनि पहिरे चूरी । सुबक पछेली बँगली रूरी ।—ब्रज वर्णन, पृ॰ ९ ।