हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फ्री वि॰ [अं॰ फ्री]

१. स्वतत्र । जिसपर किसी की दाब न हो ।

२. कर या महसुल से मुक्त । मुक्त । जैसे, स्कुल, फ्री पढ़ना ।

फ्री ट्रेड संज्ञा पुं॰ [अं॰ फ्री़ट्रेड] वह वाणिज्य जिसमें माल के आने जाने पर किसी प्रकार का कर या महसुल न लिया जाय ।