फैसला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफैसला संज्ञा पुं॰ [अ॰ फैसलह्]
१. वादी प्रतिवादी के बीच उपस्थित विवाद का निर्णय । दो पक्षों में किसकी बात ठीक है इसका निबटेरा ।
२. किसी व्यवहार या अभियोग के संबंध में न्यायालय की व्यवस्था । किसी मुकदमे में अदालत की आखिरी राय । क्रि॰ प्र॰—करना ।—सुनाना ।—होना ।