प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

फुसफुसा वि॰ [हिं॰ फूस, अनु॰ फुस]

१. जो दबाने में बहुत जल्दी चूर चूर हो जाय । जो कड़ा या करारा न हो । नरम । ढीला ।

२. फुस से टूट जानेवाला । कमजोर ।

३. जो तीक्ष्ण न हो । मंदा । मद्धिम । जैसे, फुसफुसा तंबाकू ।