हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फुलदान संज्ञा पुं॰ [हि॰ फुल + फा़॰ दान (प्रत्य॰)]

१. पीतल आदि का बना हुआ बरतन जिसमें फल सजाक र देवाताओं के सामने रखा जाता है ।

२. गुलदस्ता रखेने का काँच, पीतल, चीनी मिट्टी आदि का गिलास के आकार का बरतन ।