हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फुलझड़ी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फूल + झड़ना]

१. एक प्रकार की आतशबाजी जिससे फूल की सी चिनगारियाँ निकलती हैं । उ॰—हँसी तेरी पियारे फुलझड़ी है । यहीं गुंचा के दिल में गुलझड़ी है ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ २० । क्रि॰ प्र॰—छोड़ना ।

२. कही हुई ऐसी बात जिसमें कुछ आदमियों में झगड़ा, विवाद या और कोई उपद्रव हो जाय । आग लगानेवाली बात । क्रि॰ प्र॰—छूटना ।—छोड़ना ।