फुलकारी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफुलकारी संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ फूल + कारी (प्रत्य॰)]
१. एक प्रकार का कपड़ा जिसमें मामूली मलमल आदि पर रंगीन रेशम से बूटियाँ आदि काढ़ी हुई होती हैं । उ॰—मरना तो था ही, दस रोज पहले ही मरती । नसीबन सुहागन तो मरती । अर्थी पर फुलकारी पड़ जाती ।—अभिशप्त, पृ॰ १०१ ।
२. कसीदाकारी । गुलकारी ।