फुटकर
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफुटकर पाप ।
६. फुटकल संग्रह ।
७. तुरंगम । अश्व । घोड़ा । (को॰) ।
८. घोड़ों के सिर पर लगनेवाली कलगी (को॰) ।
फुटकर ^१ वि॰ [सं॰ स्फुट + कर = (प्रत्य॰)]
१. अयुग्म । विषम । फुट । जिसका जोड़ा न हो । एकाकी । अकैला ।
२. अलग । पृथक् । जो लगाव में न हो । जिसका कोई सिलसिला न हो । जैसे, फुठकर कविता ।
३. भिन्न भिन्न । कई प्रकार का । कई मेल का ।
४. खंड खंड । थो़डा़ थोड़ा । इकट्ठा नहीं । थोक का उलटा । जैसे,—(क) वह फुठकर सौदा नहीं बेचता । (ख) चीज इकट्ठा लिया करो फुटकर लैने में ठीक नहीं पड़ता ।
फुटकर ^२ संज्ञा पुं॰ खुदरा । रेजगारी ।