प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

फीता संज्ञा पुं॰ [पुर्त॰]

१. नेवार की पतली धज्जी, सूत, आदि जो किसी वस्तु को लपेटने या बाँधने के काम में आता है । उ॰—खेलत चंग से चित्त चली ज्यों बँधी रघुराज के प्रेम के फीता ।—रघुराज (शब्द॰) ।

२. पतला किनारा । पतली कोर ।