फिरंगी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफिरंगी ^१ वि॰ [हिं॰ फिरंग]
१. फिरंग देश में उत्पन्न ।
२. फिरंग देश में रहनेवाला । गोरा ।
३. फिरंग देश का ।
फिरंगी ^२ संज्ञा पुं॰ [स्त्री॰ फिरगिन] फिरंग देशवासी । यूरोपियन । उ॰—हबशी रूमी और फिरंगी । बड़ बड़ गुनी और तेहि संगी ।—जायसी (शब्द॰) ।
फिरंगी ^३ संज्ञा स्त्री॰ विलायती तलवार । यूरोप देश की बनी तलवार । उ॰—चमकती चपला न, फेरत फिरंगै भट, इंद्र को चाप रूप बैरष समाज को ।—भूषण (शब्द॰) ।