फारम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफारम संज्ञा पुं॰ [अं॰ फा़र्म]
१. दरखास्त, बहीखाते, रसीद आदि के नमूने जिसमें वह दिखाया रहता है कि कहाँ क्या क्या बात लिखनी चाहिए ।
२. छपाई में एक पूरा तख्ता जो एक बार एक साथ छापा जाता हो ।
३. छापने के लिये बैठाए हुए उतने अक्षर जितने एक तख्ता छापने के लिये पूरे हों ।
४. वह कृषि भूमि जिसका रकबा बड़ा हो और जिसमें वैज्ञानिक ढंग से खेती की जाय ।