हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

फादर संज्ञा पुं॰ [अं॰ फादर तुल॰ सं॰ पितर]

१. पिता । बाप ।

२. पादरियों की सम्मानसूचक उपाधि । जैसे, फादर जोन्स । उ॰—मैं अभी आप दोनों को गिर्जें में फादर के पास ले जाती हूँ ।—जिप्सी, पृ॰ १६५ ।