फरशी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनफरशी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [फा॰ फर्शी]
१. फूल, पीतल, आदि का बना हुआ बरतन जिसका मुँह पतला और तंग होता है और जिस पर नैचा, सटक आदि लगाकर लोग तमाकू पीते हैं । गुड़- गुड़ी ।
२. वह हुक्का जो उक्त बरतन पर नैचा आदि लगाकर बनाया गया हो ।
फरशी ^२ वि॰ फर्श से संबंधित या फर्श पर रखा वा बिछाया जानेवाला ।