फरमंडल पु संज्ञा पुं॰ [हिं॰ फर + सं॰ मण्डल] रणक्षेत्र । युद्ध का मैदान । उ॰—(क) हुंकरत हींसत फवत फुँकरत, फरमंडल मझार दल दीरय दलत हैं ।—हम्मीर॰, पृ॰ ४ । (ख) कीनौ घमसान समसान फरमंडल मैं घाइनु अघाइ अघवाए वीर वास मैं ।—सुजान॰, पृ॰ २३ ।