प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

फरफदी वि॰ [अनु॰ फर + ङिं॰ फंदा]

१. फरफंद करनेवाला । छल कपट या दाँव पेंच करनेवाला । धूर्त । चालबाज ।

२. नखरेबाज ।

३. धूर्तता या छल से भरा हुआ । उ॰—खेलन खेल मेल फरफदी, बूँदी तन रुचिर सुहाई ।—घट॰, पृ॰ २७९ ।