प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

फक्कड़ ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ फक्किका] गालीगलीज । कुवाच्य । क्रि॰ प्र॰—बकना । मुहा॰—फक्कड़ तौलना = गालीगुपता बकना । कुवाच्य कहना ।

फक्कड़ ^२ वि॰

१. जो अपने पास कुछ भी न रखता हो, सब कुछ उड़ा डालता हो । मस्त मौला ।

२. उच्छृंखल । उद्धत ।

३. फकीर । मिखमंगा ।