हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्लैकर्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰] छपा हुआ बड़ा नोटिस या विज्ञापन जो प्रायः दीवारों आदि पर चिपकाया जाता है । पोस्टर । जैसे,—दीवारों पर थिएटर, सिनेमा आदि के रंग बिरंगे प्लैकर्ड़ लगे हुए थे । क्रि॰ प्र॰—चिपकना ।—चिपकाना ।—लगना ।—लगाना ।