हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्लेटफार्म संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. कोई चौकोर और समतल चबूतरा, विशेषतः किसी इमारत आदि में इस उददेश्य से बना चबूतरा कि उसपर खड़े होकर लोग वक्तृता या उपदेश दें ।

२. रेलवे स्टेशनों पर बना हुआ वह ऊँचा और बहुत लंबा चबूतरा जिसके सामने आकार रेलगाड़ी खड़ी होती है और जिसपर से होकर यात्री रेल पर चढ़ते या उससे उतरते हैं ।