प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्लवक ^१ वि॰ [सं॰]

१. तैरनेवाला । तैराक ।

२. संतरणोपजीवी, जैसे मल्लाह (को॰) ।

प्लवक ^२ संज्ञा पुं॰

१. तलवार की धार पर नाच करनेवाला पुरुष ।

२. मेंढ़क ।

३. पाकर वृक्ष ।

४. चांडाल (को॰) ।

५. वानर । कपि (को॰) ।