प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रोग्राम संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. किसी सभा, समाज, नाटक सगींत अथवा व्यक्ति के होनेवाले कार्यों की सिलसिलेवार सूची । होनेवाले कार्यों आदि का निश्चित क्रम । कार्यक्रम । उ॰—वरंच, यात्रा के प्रोग्राम का निर्माण ही कठिन था ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ १३२ ।

२. वह पत्र जिसमें इस प्रकार का कोई क्रम या सूची हो । कार्यक्रमसूचक पत्र ।