प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रोक्षित ^१ वि॰ [सं॰]

१. सींचा हुआ ।

२. जल का छींटा मारा हुआ ।

३. वध किया हुआ । मारा हुआ ।

४. बलिदान किया हुआ ।

प्रोक्षित ^२ संज्ञा पुं॰ वह मांस जो यज्ञ के लिये संस्कृत किया गया हो । विशेष—ऐसा मांस खाने में किसी प्रकार का दोष नहीं माना जाता है ।