हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रेरणार्थक क्रिया संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] क्रिया का वह रूप जिससे क्रिया के व्यापार के संबंध में यह सूचित होता है कि वह किसी की प्रेरणा से कर्ता के द्बारा हुआ है । जैसे,— लिखना का प्रेरणार्थक रूप है लिखाना या लिखावाना; देना का दिलाना या दिलवाना; पढ़ना का पढ़वाना ।