प्रेरणा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रेरणा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. किसी को किसी कार्य में लगाने की क्रिया । कार्य में प्रवृत्त या नियुक्त करना । दबाव डालकर या उत्साह देकर काम में लगाना । उत्तेजना देना ।
२. दबाव । जोर । धक्का । झटका ।
३. फेंकना (को॰) ।
४. भेजना । प्रेषण (को॰) ।
५. आदेश । निर्देश (को॰) ।
६. सक्रियता । परिश्रमशीलता (को॰) ।