प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्राचीनावीत संज्ञा पुं॰ [सं॰] यज्ञोपवीत धारण करने का एक प्रकार जिसमें बायाँ हाथ यज्ञोपवीत से बाहर रहता और यज्ञोपवीत दाहिने कंधे पर रहता है । यह उपवीत का उलटा है । इस प्रकार का यज्ञोपवीत पितृकार्य में धारण किया जाता है । पितृसव्य । सव्य ।