प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्राक् ^१ वि॰ [सं॰]

१. पहले का । अगला ।

२. पूर्व का ।

प्राक् ^२ संज्ञा पुं॰ पूर्व । पूरब ।

प्राक् ^३ अव्य॰, पहले । पूर्व में । विशेष—व्याकरण के अनुसार 'प्राच्' शब्द का 'च्' समस्त पदों में 'क्' 'ग्' ङ्' आदि रूपों में हो जाता सै, जैसे, प्राक्कर्म, प्राग्भाव, प्राड्मुख आदि ।