हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्राकार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह दीवार जो नगर, किले आदि की रक्षा के लिये उनके चारों ओर बनाई जाती है । परकोटा । कोट । चहारदीवारी । पर्या॰—वरण । वप्र । शाल । साल ।

२. घेरा । बाड़ ।