प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रस्थापन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ प्रस्थापित, प्रस्थापी, प्रस्थाप्य]

१. प्रस्थान कराना । भेजना ।

२. प्रेरणा । दूतादि के काम में नियुक्त करना ।

३. स्थापन ।

४. सिद्ध करना । प्रमाणित करना । (को॰) ।

६. व्यवहार में लाना । काम में लाना (को॰) ।

७. जानवरों को चुरा ले जाना (को॰) ।