हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रसृत ^१ वि॰ [सं॰]

१. फैला हुआ ।

२. प्रवृद्ध । बढ़ा हुआ ।

३. विनीत ।

४. भेजा हुआ । गया हुआ । प्रेरित ।

५. लगा हुआ ।

प्रसृत ^२ संज्ञा पुं॰

१. गहरी की हुई हथेली । अर्धाजलि ।

२. हथेली भर का मान । पसर । दो पल का मान ।