प्रसून
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रसून ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पुष्प । फूल । उ॰—बाल गुलाब प्रसून कों अब न चलावै फेरि । परी लाल के गात मैं खरी खरोटै हेरि ।—स॰ सप्तक, पृ॰ २४० । यौ॰—प्रसूनवाण, प्रसूनशर = कामदेव । प्रसूनरसंभवा = फूलों की शर्करा । चीनी जो पुष्प से बनाई गई हो ।
२. फल ।
प्रसून ^२ वि॰ उत्पन्न । जात । पैदा ।