प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रशासक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शासन करनेवाला । शास्ता । उ॰— ऐसे वयोवृद्ध विद्वान् अनथक कार्यकर्ता और अनुभवी प्रशासक के आदरार्थ जो प्रयास मध्यप्रदेश साहित्य संमेलन द्वारा किया जा रहा है, उसका मैं स्वागत करता हूँ ।—शुक्ल अभि॰ ग्रं॰ (संदेश), पृ॰ १ ।

२. आचार्य । उपदेष्टा ।