प्रवेश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रवेश संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. अंतर्निवेश । भीतर जाना । घुसना । पैठना । दखल ।
२. गति । पहुँच । रसाई । जैसे,—वहाँ तक उनका प्रवेश नहीं है ।
३. किसी विषय की जानकारी । जैसे—न्यायशास्त्र में उनका ऐसा प्रवेश नहीं है ।
४. द्वार ।
५. नाटक में किसी पात्र का रंगमंच में प्रवेश (को॰) ।
६. उद्देश्योन्मुखता (को॰) ।
७. किसी लग्न या राशि में सूर्य का गमन (को॰) ।
८. आना । उपस्थित होना जैसे रात । (को॰) ।
१०. व्यवहार । उपयोग (को॰) ।
११. पद्घति । ढंग (को॰) ।
१२. आय । आगम (को॰) ।