प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रवर ^१ वि॰ [सं॰]

१. श्रेष्ठ । बडा । मुख्य । प्रधान । जैसे, वीर- प्रवर । उ॰—देखें वे हँसते हुए प्रवर, जो रहे देखते सदा समर ।—अनामिका, पृ॰ ११९ ।

२. सर्वप्रधान । सबसे ज्येष्ठ (को॰) । यौ॰—प्रवर समिति ।

प्रवर ^२ संज्ञा पुं॰

१. किसी गोत्र के अंतर्गत विशेष प्रवर्तक मुनि । जैसे, जमदग्नि गोत्र के प्रवर्तक ऋषि जमदग्नि, और्व और वशिष्ठ; गर्ग गोत्र के गार्ग्य, कौस्तुभ और मांडव्य इत्यादि ।

२. संतति ।

३. अगर की लकडी ।

४. आवरण । आच्छादन (को॰) ।

५. शऱीर का ऊपरी वस्त्र । उपरना । दुपट्टा (को॰) ।

६. आवाहन । पुकार (को॰) ।

७. यज्ञ के समय अग्नि का आवाहन (को॰) ।