प्रयोगवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रयोगवाद संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रयोग+वाद] आधुनिक काव्य की एक विशिष्ट धारा । विशेष—प्रयोगवाद अंग्रेजी शब्द एकसपेरिमेंटलिज्म की छाया है जिसमें नए मार्गों का अन्वेषण तथा शिल्प और विषय दोनों को नवीनता प्राप्त होती है । यह वाद मुख्यतः प्राचीन काव्यधारा की परंपरा—छंद, भाव, विषय, भाषा आदि का विरोध करता है । विषय और शिल्प दोनों क्षेत्रों में विदेशी कवियों का प्रभाव प्रयोगवाद पर बहुत अधिक है । विषय की द्दष्टि से प्रयोगवादी कवि किसी एक सिद्घांत के अनुवर्ती नहीं हैं ।