प्रयुक्त
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रयुक्त ^१ वि॰ [सं॰]
१. अच्छी तरह जोड़ा हुआ । पूर्ण रुप से युक्त ।
२. अच्छी तरह मिला हुआ । संमिलित ।
३. जिसका खूब प्रयोग किया गया हो । जो खूब काम में लाया गया हो । व्यवहार में आया हुआ ।
४. जो किसी काम में लगाया गया हो । प्रेरित ।
५. प्रकृष्ट रामाधिस्थ (को॰) ।
६. निंदायुक्त । अत्यंत निंदित (को॰) ।
७. सुद पर दिया हुआ । (धन) जो ब्याज पर दिया गया हो (को॰) ।
८. चलाया या फेंका हुआ । प्रेरित । जैसे, मंत्र, शास्त्र, आदि ।
९. निकाला हुआ । खींचकर बाहर किया हुआ । जैसे म्यान से असि आदि (को॰) । यौ॰—प्रयुक्तसंस्कार =चमकता हुआ । साफ किया हुआ (रत्नादि) ।
प्रयुक्त ^२ संज्ञा पुं॰ कारण । हेतु [को॰] ।