प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रमान पु संज्ञा पुं॰ [सं॰ प्रमाण]

१. इयत्ता । सीमा । प्रमाण । उ॰—(क) अपनी गाँठि को द्रव्य भेंट की जाकों जैसी सक्ति हती सो ता प्रमान काढ़त भए ।—दो सौ बावन॰, भा १, पृ॰ २२५ ।

२. सबूत । उ॰—प्रगटत है पूरब की करनी, तजु मन सोच अजान । सूरदास गुन कहँ लग बरनौं, बिधि के अंक प्रमान ।—संतवाणी॰, भा॰ २, पृ॰ ६७ । विशेष—इस शब्द के अन्य अर्थ और उदाहरण 'प्रमाण ^१' में देखिए ।