प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रभिन्न ^१ वि॰ [सं॰]

१. पूर्ण भेदयुक्त ।

२. बँटा हुआ । विभक्त । टुकडे़ टुकडे़ किया हुआ (को॰) ।

३. अलग किया हुआ । पृथक् किया हुआ (को॰) ।

४. विकसित । खिला हुआ (को॰) ।

५. बदला हुआ । परिवर्तित (को॰) ।

६. विकृत किया हुआ (को॰) ।

७. ढीला या शिथिल किया हुआ (को॰) ।

८. नशे में लाया हुआ । मदोन्मत्त (को॰) ।

प्रभिन्न ^२ संज्ञा पुं॰ मतवाला हाथी ।