प्रभात
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनप्रभात ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. प्रातः काल । सबेरा ।
२. एक देवता जो सूर्य और प्रभा से उत्पन्न माना गया है । यौ॰—प्रभातकरणीय = वे कार्य जिन्हें प्रातःकाल करना उचि त हो । प्रातःकालीन कृत्य । प्रभातकल्प = प्रभात सा । सुबह की तरह । प्रभातकाल = सुबह । सबेरा । प्रभातप्राय = दे॰ 'प्रभातकल्प' ।
प्रभात ^२ वि॰ जो स्पष्ट, साफ या घोतित होने लगा हो [को॰] ।