प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रबोधक ^१ वि॰ [सं॰]

१. जगानेवाला ।

२. चेतानेवाला ।

३. समझानेवाला । ज्ञानदाता ।

४. सांत्वना देनेवाला । ढाढ़स बँधानेवाला ।

प्रबोधक संज्ञा पुं॰ वह व्यक्ति जिसका काम राजा को जगाना हो । राजा को जगानेवाला । स्तुतिपाठक [को॰] ।