प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रबुद्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. प्रबाध युक्त । जागा हुआ ।

२. होश में आया हुआ । जिसे चेत हुआ हो ।

३. पंडित । ज्ञानी ।

४. विकसित । प्रफुल्ल । खिला हुआ ।

५. सजीन (को॰) ।

प्रबुद्ध संज्ञा पुं॰

१. नव योगेश्वरों में से एक योगेश्वर ।

२. ऋषभेदव के एक पुत्र जो भागवत के अनुसार परम भागवत थे ।