हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रफुल्ल वि॰ [सं॰]

१. विकासयुक्त । खिला हुआ । विकसित । प्रस्फुटित । जैसे, प्रफुल्ल कुसुम ।

२. कुसुमित । फूला हुआ । जिसमें फूल लगें हों ।

३. खूला हुआ । जो मुँदा हुआ न हो जैसे, प्रफुल्ल नेत्र ।

४. प्रसन्न । हँसता हुआ । आनंदित । जैसे, प्रफुल्ल वदन । यौ॰—प्रफुल्लनयन । प्रफुल्लनेत्र । प्रफुल्ललोचन । प्रफुल्लवदन ।