प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

प्रदेश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी देश का वह बड़ा विभाग जिसकी भाषा, रीतिव्यवहार, जलवायु, शासनपद्धति आदि उसी देश के अन्य विभागों की इन सब बातों से भिन्न हों । प्रांत । सूबा ।

२. स्थान । जगह । मुकाम ।

३. अँगूठे के अगले सिरे से लेकर तर्जनी के आगले सिरे तक की दूरी । छोटा बित्ता या बालिश्त ।

४. अंग । अवयव ।

५. सुश्रुत के अनुसार एक प्रकार की तंत्र युक्ति ।

६. दीवार ।

७. संज्ञा । नाम ।

८. दिखाना । निर्देश करना (को॰) ।

९. व्याकरण में उदाहरण या निदर्शन । उदाहरण या दृष्टांत द्वारा स्पष्टीकरण (को॰) ।