हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रदीप्त वि॰ [सं॰]

१. जलता हुआ । जगमगाता हुआ । जिसमें प्रकाश हो । प्रकाशवान् । प्रकाशित ।

२. जिसमें दीप्ति हो । उज्वल । चमकदार । चमकीला ।

३. उठाया हुआ । फैलाया हुआ (को॰) ।

४. उत्तेजित । जगाया हुआ (को॰) ।