हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

प्रदर्शक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दिखलानेवाला । समझानेवाला । वह जो कोई चीज देखलावे । जैसे, पथप्रदर्शक ।

२. वह जो दर्शन करे । दर्शक ।

३. गुरु ।

४. सिद्धांत । वाद । मत (को॰) ।

५. अनागतदर्शी । भविष्यवक्ता (को॰) ।